पांच बेटियों को जन्म देने पर विवाहिता को घर से निकाला
Amroha News - गजरौला। पांच बेटियों को जन्म देने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता विवाहिता ने पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध बनान

पांच बेटियों को जन्म देने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता विवाहिता ने पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है। हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने अपनी बेटी की शादी 13 वर्ष पहले क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ की थी। आरोप है कि विवाहिता के पांच बेटी पैदा होने के बाद ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस बीच उसके पति के संबंध किसी अन्य युवती से हो गए। पीड़िता ने शिकायत ससुराल वालों से की तो उसे व उसकी बेटियों को जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाला दिया गया।
इसके बाद पीड़िता विवाहिता मायके आ गई। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।