another encounter in up 3 thieves who stole a tractor trolley were shot stumbled and fell and were caught यूपी में एक और एनकाउंटर: ट्रैक्‍टर-ट्रॉली उड़ा ले जाने वाले 3 चोरों को लगी गोली, लड़खड़ाकर गिरे और पकड़े गए, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsanother encounter in up 3 thieves who stole a tractor trolley were shot stumbled and fell and were caught

यूपी में एक और एनकाउंटर: ट्रैक्‍टर-ट्रॉली उड़ा ले जाने वाले 3 चोरों को लगी गोली, लड़खड़ाकर गिरे और पकड़े गए

पुलिस ने जहां आगरा में एक शातिर बदमाश मारा गया वहीं फिरोजाबाद में ट्रैक्‍टर-ट्रॉली उड़ा देने वाले तीन चोरों को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। गोली लगने के बाद चोर लड़खड़ाकर गिरे और गिरफ्तार कर लिए गए। तीनों पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Ajay Singh संवाददाता, फिरोजाबादTue, 6 May 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में एक और एनकाउंटर: ट्रैक्‍टर-ट्रॉली उड़ा ले जाने वाले 3 चोरों को लगी गोली, लड़खड़ाकर गिरे और पकड़े गए

UP Police Encounter: अपराध और अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस लगातार एक्‍शन मोड में है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने जहां आगरा में अमन नाम का एक शातिर बदमाश मारा गया वहीं फिरोजाबाद में ट्रैक्‍टर-ट्रॉली उड़ा देने वाले तीन चोरों को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना रामगढ़ पुलिस टीम, सर्विलांस टीम, एसओजी टीम और एंटी थेफ्ट टीम ने इस एनकाउंटर में शामिल रही। पुलिस की गोली लगने के बाद चोर लड़खड़ाकर गिरे और गिरफ्तार कर लिए गए। तीनों पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

दो मई को थाना रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत एक ट्रैक्टर व ट्रॉली की चोरी की घटना हुई थी। घटना के अनावरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलिस टीम, सर्विलांस टीम एवं एंटी थेफ्ट टीम की संयुक्त टीम गठित की थी। 6 मई को टीम को सूचना दी गयी कि फैक्टरी एरिया को जाने वाले कच्चे रास्ते पर कुछ संदिग्ध लोग हैं जो अपने एक साथी का इंतजार कर रहे हैं। जिनके पास चोरी का भारी मात्रा में सामान हैं और वह उस सामान को बेचने की फिराक में हैं।

ये भी पढ़ें:दोस्‍त को पत्‍नी के साथ उस हाल में देख खुद पर काबू न रख पाया पति, आधी रात कोहराम

सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना रामगढ़ पुलिस टीम, सर्विलांस टीम, एसओजी टीम एवं एंटी थेफ्ट टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी। पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर तीनों चोरों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई। इसमें तीनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी और उन्हें मौके पर ही घायल अवस्था में गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें:मुस्‍कान-साहिल के जुर्म का लेखाजोखा तैयार, चार्जशीट के लिए पुलिस को बस ये इंतजार

अभियुक्तों के कब्जे से 3 तमंचा 315 बोर, 6 खोखा कारतूस 315 बोर, 6 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने खेमकरण पुत्र दाऊ दयाल निवासी ग्राम बझेरा बुजुर्ग थाना अरांव, पारस उर्फ शौर्य पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम बझेरा बुजुर्ग थाना अरांव, करण पुत्र नौरंगीलाल निवासी ग्राम बझेरा बुजुर्ग थाना अरांव को गिरफ्तार किया है। तीनों को पैर में गोली लगने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया है।