बकरी चुराकर भाग रहे दो युवको को ग्रामीणों ने पकड़ा
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में बाइक से बकरी चुराने आए युवकों को देख परिजनों ने शोर मचाया। आस-पास के लोग दौड़े और युवकों को पकड़कर पीटा। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और बकरी बरामद की। बाइक को सीज कर दिया गया और...
कुंडा, संवाददाता। बाइक से बकरी चुराकर भाग रहे युवकों को देख परिजनों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े तो उन्हें पकड़कर पीटा। पुलिस पहुंची तो उसके हवाले कर दिया, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। बकरी बरामद कर बाइक सीज कर दी। आरोपियों के खिलाफ विधिक प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा। मामले को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। नगर पंचायत के महुवातर समापुर रजनपुर मोहल्ला निवासी योगेंद्र कुमार पटेल की बकरी सोमवार शाम घर के सामने चर रही थी। तभी दो युवक बाइक से पहुंचे और बकरी चुराकर भागने लगे। एक युवक बाइक चला रहा था दूसरी बकरी को पकड़कर बैठा था।
तभी योगेन्द्र की बेटी की नजर पड़ी तो वह शोर मचाते हुए दौड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े यूपी-112 को फोन किया। इसी बीच योगेन्द्र का बेटा ई-रिक्शा लेकर आ गया तो बाइक के सामने लगा दिया जिससे दोनों बाइक समेत गिर गए। लोगों ने युवकों को पकड़कर पीट दिया, इसी बीच पुलिस पहुंची तो दोनों को अपने साथ ले गई। पकड़े गए युवक अजय कांत शुक्ला निवासी मलावां छजईपुर बाघराय, दिलराज निवासी बाघराय के खिलाफ पीड़ित योगेंद्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई। दरोगा देवनारायण ने आरोपियों के पास से चोरी किया बकरा बरामद किया, घटना में प्रयुक्त बाइक सीज कर दी। पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।