बाइक सवार को फोरलेन पर ट्रक ने रौंद डाला, शव के दो टुकड़े हुए
Kushinagar News - कुशीनगर में मंगलवार सुबह फोरलेन के काजीपुर चौराहे पर ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई और शव के टुकड़े हो गए। मृतक की पहचान तीर्थ सिंह के रूप में हुई है। ट्रक चालक मौके...

कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र में फोरलेन स्थित काजीपुर चौराहे पर मंगलवार सुबह ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला। शव के टुकड़े हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया है। फोरलेन स्थित काजीपुर चौराहे पर मंगलवार की सुबह बाइक सवार फाजिलनगर की ओर कुछ सामान लेकर जा रहा था। सामने से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त तीर्थ सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी सरदारपुर बुजुर्ग कानपुर देहात उम्र 40 बर्ष के रूप में की है।
वह संभवतः फेरी वाला था और तमकुही की तरफ से फाजिलनगर की तरफ जा रहा था। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। फाजिलनगर चौकी इंचार्ज मनीज वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक पुलिस के कब्जे में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।