मई के अंतिम सप्ताह तक 25 नालों की होगी सफाई
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ नगर पालिका ने 25 वार्ड में नाला और नाली की सफाई के लिए डेढ़ माह का विशेष अभियान शुरू किया है। डीएम के आदेश पर रात में काम किया जा रहा है ताकि दिन में यातायात प्रभावित न हो। 15 दिनों से सफाई...

प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर पालिका की ओर से पूरे शहर के 25 वार्ड में नाला, नाली की सफाई के लिए डेढ़ माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डीएम के आदेश पर जलभराव की समस्या को दूर रखने के लिए दिन में हैवी ट्रैफिक को देख रात में नालियों से सिल्ट निकाली जा रही है। शहर क्षेत्र में सगरा, अष्टभुजानगर, मीराभवन, आवास विकास कालोनी, विवेक नगर, बलीपुर, आजाद नगर, अजीत नगर, सहोदरपुर, सियाराम कॉलोनी सहित शहर के सभी मोहल्ले में 25 बड़े नाला, 80 नालियों की सफाई के लिए रोस्टर बनाया गया है। बीते 15 दिनों से रात के समय दो मशीनों की मदद से 10 कर्मचारी नाला, नाली की सफाई कर रहे हैं।
डीएम आवास रोड, कटरा रोड, एसपी कार्यालय के आसपास, पुलिस लाइन, दहिलामऊ, शुकुलपुर मोहल्ले की नाली व नाला से सिल्ट निकाली गई है। एक माह पहले निरीक्षण के समय नाराज डीएम शिवसहाय अवस्थी ने बारिश से पहले पूरे शहर में नाला, नाली की सफाई समय पर कराने की नसीहत दी थी। दिन के समय शहर व मोहल्ले की गलियों में यातायात को देख कामकाज रात में ही कराया जा रहा है। इनका कहना है रोस्टर के अनुसार शहर के सभी मोहल्ले में नाला, नाली की सफाई कराई जा रही है। बारिश के समय शहर के किसी मोहल्ले में जलभराव नहीं होगा। जर्जर नाली की मरम्मत भी कराई जा रही है। -संतोष कुमार सिंह, सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।