Action taken against 3 illegal madrasas, 2 tombs and one Idgah in UP bulldozers run यूपी में 3 अवैध मदरसों, 2 मजारों और एक ईदगाह पर ऐक्शन, चला बुलडोजर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAction taken against 3 illegal madrasas, 2 tombs and one Idgah in UP bulldozers run

यूपी में 3 अवैध मदरसों, 2 मजारों और एक ईदगाह पर ऐक्शन, चला बुलडोजर

यूपी के श्रावस्ती में अवैध मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। सरकारी जमीनों में बने तीन अवेध मदरसे, दो मजार व एक ईदगाह को बुलडोजर से ढहा दिया गया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में 3 अवैध मदरसों, 2 मजारों और एक ईदगाह पर ऐक्शन, चला बुलडोजर

यूपी के श्रावस्ती में प्रशासन की ओर से अवैध मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को भी सरकारी जमीनों में बने तीन अवेध मदरसे, दो मजार व एक ईदगाह को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इसके साथ ही बिना मान्यता के संचालित 11 मदरसों को सील किया गया।

तहसील क्षेत्र जमुनहा के ग्राम प्रतापपुर कानीबोझी में मदरसा कन्जुल इमान लिल बनात मकतब सरकारी भूमि पर बना हुआ था। जिसकी जांच कर गई थी और सरकारी भूमि को खाली करने की नोटिस दी गई थी लेकिन संचालक की ओर से भूमि खाली नहीं किया गया। इस पर सोमवार को प्रशासन ने जेसीबी से मदरसे को जमीदोज कर दिया। इसी तहसील क्षेत्र के ग्राम चन्दन कोटिया में खलिहान की भूमि पर स्थित मदरसा अल जमातुल कादरिया अम उलूम पर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। तहसील भिनगा क्षेत्र के ग्राम परसोहना में सरकारी भूमि पर स्थित बाबा बांगभरी मजार व ईदगाह को भी ढहाया गया।

तहसील भिनगा के ही ग्राम गुलरा में स्थित अस्थाना हजरत बाबा जमील वारसी मजार परिसर की बाउंड्री जिसका कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बना था। उसे गिरा दिया गया। जनपद के अलग अलग स्थानों पर बिना मान्यता के संचालित 11 मदरसों को चिन्हित करते हुए सील कर दिया गया। रविवार को भी सरकारी जमीनों में बने पांच मदरसे व एक ईदगाह पर प्रशासन का बुलडोजर चला था।

ये भी पढ़ें:बिना मान्यता चल रहे मदरसे सील, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, यूपी में ऐक्शन तेज

बहराइच में 24 से अधिक मदरसों पर कार्रवाई, नौ सील

नेपाल सीमा से लगे 10 किलोमीटर दायरे में सरकारी जमीनों पर बने अनाधिकृत मदरसों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। सोमवार को सीमा से लगे पौंडा गांव में जांच के दौरान एक और मदरसे को सील कर दिया गया है। अब तक 24 से अधिक मदरसे कार्रवाई के जद में आ चुके हैं। नौ मदरसों को सील किया जा चुका है।