Madrasas running without recognition sealed, bulldozers run on illegal constructions, action intensified in UP बिना मान्यता चल रहे मदरसे सील, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, यूपी में और तेज हुई कार्रवाई, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMadrasas running without recognition sealed, bulldozers run on illegal constructions, action intensified in UP

बिना मान्यता चल रहे मदरसे सील, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, यूपी में और तेज हुई कार्रवाई

यूपी में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों और अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ और तेज कर दी गई है। एक दर्जन से अधिक टीमों ने कई मदरसों को सील किया। इसके साथ अवैध निर्माण पर योगी सरकार का बुलडोजर चला।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on
बिना मान्यता चल रहे मदरसे सील, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, यूपी में और तेज हुई कार्रवाई

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ऐक्शन में है। योगी सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों और अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ और तेज कर दी गई है। यूपी पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमों ने कई मदरसों को सील किया। इसके साथी 12 मदरसों को नोटिस दी गई। वहीं अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। सरकारी जमीन पर बने धार्मिक स्थल को भी ध्वस्त कर दिया गया है।

अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान में श्रावस्ती में पांच मदरसों को सील किया गया। यहां अब तक 41 मदरसों पर कार्रवाई की जा चुकी है। नेपाल सीमा से 15 किमी. के दायरे में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण हटाए गए। गुरुवार को आठ अतिक्रमण गिराए गए। रोशनगढ़ व भिनगा में कार्रवाई की गई। बलरामपुर में आठ मदरसों को नोटिस दिया गया। तीन मजारों से अवैध कब्जे हटाये गए है। इसके साथ ही पांच मदरसे को नोटिस दिया गया। मानकों के विपरीत 20 मदरसे चलते मिले। इन सभी मदरसों को ऐक्शन हुआ है। इन सभी मदरसों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया।

ये भी पढ़ें:यूपी में बिना मान्यता चल रहे मदरसों पर बड़ी कार्रवाई, कई सील, बुलडोजर भी गरजा

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ऐक्शन में है। योगी सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों और अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ और तेज कर दी गई है। यूपी पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमों ने कई मदरसों को सील किया। इसके साथी 12 मदरसों को नोटिस दी गई। वहीं अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। सरकारी जमीन पर बने धार्मिक स्थल को भी ध्वस्त कर दिया गया है।

अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान में श्रावस्ती में पांच मदरसों को सील किया गया। यहां अब तक 41 मदरसों पर कार्रवाई की जा चुकी है। नेपाल सीमा से 15 किमी. के दायरे में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण हटाए गए। गुरुवार को आठ अतिक्रमण गिराए गए। रोशनगढ़ व भिनगा में कार्रवाई की गई। बलरामपुर में आठ मदरसों को नोटिस दिया गया। तीन मजारों से अवैध कब्जे हटाये गए है। इसके साथ ही पांच मदरसे को नोटिस दिया गया। मानकों के विपरीत 20 मदरसे चलते मिले। इन सभी मदरसों को ऐक्शन हुआ है। इन सभी मदरसों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया।

|#+|

दो मदरसों को सात दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। बहराइच की तहसील नानपारा और मिहींपुरवा में चार-चार अतिक्रमण हटवाए गए। सिद्धार्थनगर में 17 अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। इसमें तीन मस्जिद और 14 मदरसे हैं। पीलीभीत में भी कई जगह कार्रवाई की गई। शुक्रवार को भी भारी पुलिस बल के साथ इन जिलों में ही बचे रहे गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।