Woman Electrocuted in Gogina Village Due to Fallen Tree Demands for Compensation Rise करंट लगने से गोगिना में महिला की मौत, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsWoman Electrocuted in Gogina Village Due to Fallen Tree Demands for Compensation Rise

करंट लगने से गोगिना में महिला की मौत

कपकोट क्षेत्र के गोगिना गांव में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। आंधी में पांगर का पेड़ बिजली की लाइन पर गिर गया, जिससे सपोटिंग तार में करंट उतर आया। 62 वर्षीय लीला देवी इस तार को पकड़ने पर झुलस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 2 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
करंट लगने से गोगिना में महिला की मौत

कपकोट क्षेत्र के अंतर्गत गोगिना गांव में करंट लगने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आंधी से पांगर का पेड़ गिरने से बिजली का तार टूटकर पोल से टकरा गया। इससे पोल के सपोटिंग तार में करंट उतर गया। महिला ने जैसे ही सपोटिंग तार को पकड़ा, वह उससे चिपक गई। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और ऊर्जा निगम को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ऊर्जा निगम से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम क्षेत्र में आंधी के साथ बारिश हुई। इसी दौरन करीब आठ बजे गोगिना गांव में 11 केवी की लाइन पर पांगर का पेड़ गिर गया।

इसके बाद रिठकुला में दो फ्यूज तो उड़ गए पर एक नहीं उड़ा। इससे सिंगल पोल पर तार टूटकर सपोटिंग तार में अटक गया और इसमें करंट दौड़ गया। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे गोगिना गांव की 62 वर्षीय लीला देवी पत्नी खुशाल सिंह घर से बाहर आई। वह पोल से लगे सपोटिंग तार में उतरे करंट की चपेट में आ गई। उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीणों की सूचना पर विभाग ने शटडाउन लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस और ऊर्जा निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। एसओ खुशवंत सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। लोगों ने मांगा मुआवजा कपकोट। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग की। मांग करने वालों में भूपेंद्र कोरंगा आदि शामिल हैं। साथ ही ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। इधर ऊर्जा निगम के एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि पेड़ बिजली की लाइन पर गिर गया। इससे पोल और सपोटिंग तार में करंट उतर गया। इसी से चिपककर महिला की मौत हो गई। विभाग नियमानुसार मृतका को चार लाख का मुआवजा देगा। इसकी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।