पहलगाम हमले के विरोध में पूर्व सैनिकों ने निकाला कैंडल मार्च
Balia News - रसड़ा के गांधी पार्क से पूर्व सैनिकों द्वारा शुक्रवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया। इस जुलूस ने विभिन्न मार्गों पर विरोध प्रदर्शन किया और अंत में मारे गए सैनिकों को...
रसड़ा। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को देर शाम को उप्र पूर्व सैनिक संयुक्त संस्था संगठन रसड़ा की ओर से स्थानीय गांधी पार्क से कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च कस्बा के भगतसिंह, स्टेशन रोड, प्यारेलाल चौराहा समेत विभिन्न मार्गो पर भ्रमण करते हुए विरोध जताया गया। यह जुलूस पुनः गांधी पार्क में पहुंच कर मारे गए निर्दोष हिंदू सैनिकों व सैलानियों को नमन किया गया तथा राष्ट्रगान गाकर समाप्त हुआ।इस दौरान सूबेदार मेजर जयप्रकाश, कैप्टन गया राम, मुन्नीलाल वर्मा, अशोक सिंह, अखिलेश सिंह, महेंद्र नाथ, मनबोध कुमार, पिंकू सिंह, विवेकानन्द सिंह, डीके सिंह, शिवचंद वर्मा, दिग्विजय यादव, राम आशीष यादव, अखिलेश यादव, घुरहू निषाद, राधेश्याम यादव, रूषतम, रामकिशुन, सियाराम सिंह, रंगलाल, रामदरश यादव, श्रीराम सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।