Police Arrest Three Inter-District Thieves Recover Jewelry Worth 10 Lakhs लाखों की जेवर समेत तीन चोर गिरफ्तार, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice Arrest Three Inter-District Thieves Recover Jewelry Worth 10 Lakhs

लाखों की जेवर समेत तीन चोर गिरफ्तार

Agra News - कोतवाली पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 5.3 किलोग्राम चांदी के आभूषण, सोने के आभूषण और सात हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। ये चोरी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 2 May 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
लाखों की जेवर समेत तीन चोर गिरफ्तार

शहर कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों से तीन 5.3 किग्रा चांदी के आभूषण, सोने के आभूषण, सात हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। बरामद हुए जेवरातों की कीमत करीब दस लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी जुटाया है। आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि कासगंज-सोरों रोड बारह पत्थर मैदान के पास से पुलिस ने तीन शातिर चोर गिरफ्तार किए। आरोपियों ने अपने नाम रिहान पुत्र छोटे निवासी बड्डूनगर कासगंज, नसीम पुत्र नन्हें निवासी चामुण्डा मन्दिर के पीछे कासगंज, कमल यादव पुत्र हरिभान सिंह निवासी नमैनी कासगंज बताया।

तलाशी के दौरान आरोपियों से चोरी किए चांदी के आभूषण वजन पांच किलो तीन सौ ग्राम, सोने की तीन चैन, एक अंगूठी, सात हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह जेवर उन्होंने गत 29 अप्रैल को थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद, 25 अप्रैल को मौहल्ला चौधरी अतरौली अलीगढ़, दो अप्रेल को गांव सैलई कासगंज से मकान, दुकान के ताले तोड़कर अन्य साथियों की मदद से चोरी किए थे। जांच करने पर पता चला कि तीनों ही चोरी के मामलों में संबंधित कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हैं। बरामद माल की कीमत करीब दस लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी जुटाया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर लोकेश भाटी, एसओजी प्रभारी विनय कुमार, सर्विलांस प्रभारी प्रेमपाल सिंह मय टीम के शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।