Community Toilet Neglect in Khanpur Chaube Leads to Notice for Village Development Officer शौचालय की बदहाली पर सचिव को जारी हुआ नोटिस, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsCommunity Toilet Neglect in Khanpur Chaube Leads to Notice for Village Development Officer

शौचालय की बदहाली पर सचिव को जारी हुआ नोटिस

Kannauj News - ग्राम पंचायत खानपुर चौबे में सामुदायिक शौचालय की खराब स्थिति और पंचायतघर बंद मिलने पर बीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी किया है। शौचालय महीनों से साफ-सुथरा नहीं किया गया था, जिससे ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 2 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
शौचालय की बदहाली पर सचिव को जारी हुआ नोटिस

छिबरामऊ, संवाददाता। ग्राम पंचायत खानपुर चौबे में सामुदायिक शौचालय की दुर्दशा और जांच के दौरान पंचायतघर बंद मिलने पर बीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। ग्राम पंचायत खानपुर चौबे में सामुदायिक शौचालय फिलहाल निष्प्रोज्य स्थिति में है। जिससे ग्रामीणों को शौचालय प्रयोग में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को समाचारपत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होते ही खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को जांच सौंपी थी। 30 अप्रैल को एडीओ पंचायत द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट के आधार पर बीडीओ ने संबंधित ग्राम विकास अधिकारी शरद कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय के महिला यूनिट का गेट खुला पड़ा था। महीनों से शौचालय की साफ-सफाई नहीं कराई गई है। पानी सप्लाई और फिटिंग क्षतिग्रस्त पड़ी है। पुरुष यूनिट में ताला लगा था। ग्राम सचिवालय पंचायत भवन में भी ताला पड़ा मिला। ऐसे में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।