Sonam Kapoor Has Been Saving Up For Son Vayu Education Says I Want Him To Be Good Reader बेटे की पढ़ाई के लिए सेविंग कर रही हैं सोनम कपूर, कहा- पहली बार मुझे पति से..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonam Kapoor Has Been Saving Up For Son Vayu Education Says I Want Him To Be Good Reader

बेटे की पढ़ाई के लिए सेविंग कर रही हैं सोनम कपूर, कहा- पहली बार मुझे पति से...

सोनम कपूर ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है और उन्हें इस बात का आज तक अफसोस है। एक्ट्रेस ने अब बताया कि वह अपने बेटे की पढ़ाई के लिए सेविंग कर रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
बेटे की पढ़ाई के लिए सेविंग कर रही हैं सोनम कपूर, कहा- पहली बार मुझे पति से...

सोनम कपूर अपने बेटे वायु को काफी प्यार करती हैं। वह काम से ब्रेक लेकर बेटे पर पूरा फोकस करती हैं और उन्हें अच्छी परवरिश देती हैं। अब सोनम ने हाल ही में बताया कि वह काफी पैसे बचाएंगी ताकि अपने बेटे को अच्छी एजुकेशन दे सकें। सोनम ने बताया कि हाल ही में उन्हें पहली बार अपने पति से काफी जलन महसूस हुई।

क्या बोलीं सोनम

वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में सोनम ने कहा, 'मेरे पति वॉर्टन यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं। हाल ही में वह मुझे वहां कैंपस लेकर गए और तब पहली बार मुझे उनसे जलन हुई। यही वजह है कि मैं वायु की पढ़ाई के लिए सेविंग कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि वह अच्छे रीडर बने।'

पढ़ाई पूरी ना करने का गम

बता दें कि कुछ साल पहले सोनम ने बताया था कि उनकी लाइफ का सबसे बड़े रिग्रेट है कि उन्होंने कभी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की। सोनम ने कहा था, मैंने 12 के बाद पढ़ाई नहीं की और फिर मैं एक्ट्रेस बन गई। मैं 4 साल तक रुक सकती थी।

सोनम ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक से की थी। इसके बाद साल 2007 में उन्होंने फिल्म सावरिया से डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें:डिजाइनर रोहित बल की याद में रैंप पर रो पड़ी सोनम कपूर

सोनम और आनंद ने साल 2018 में शादी की थी और साल 2022 में दोनों के बेटे वायु का जन्म हुआ। सोशल मीडिया पर बेटे की फोटो भी दोनों शेयर करते रहते हैं, लेकिन चेहरा अभी नहीं दिखाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।