New Boundary Stones Installation in Santkabirnagar to Ease Land Measurement Issues गांवों की सीमा बताने वाले पत्थरों को दुरुस्त कराएगी सरकार, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsNew Boundary Stones Installation in Santkabirnagar to Ease Land Measurement Issues

गांवों की सीमा बताने वाले पत्थरों को दुरुस्त कराएगी सरकार

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की गांवों की सीमा पर वर्षों पूर्व लगे पत्थर

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 3 May 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
गांवों की सीमा बताने वाले पत्थरों को दुरुस्त कराएगी सरकार

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की गांवों की सीमा पर वर्षों पूर्व लगे पत्थर या तो टूटकर खराब हो या फिर गायब हो गए हैं। इसलिए ग्रामीणों को भूमि पैमाइश कराते समय काफी दिक्कत होती थी सबसे ज्यादा परेशान तो संबंधित राजस्वकर्मी हो रहे थे। उन्हें केंद्र बिंदु की सही जानकारी नहीं होने से काफी असुविधा होने के साथ ही विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। अब सरकार ने इसके निदान के लिए ठोस कदम उठाया है। नए सिरे से गांव की सीमा पर पत्थर नसब कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित राजस्व निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि पत्थर लगाने का ठेका हुआ है राजस्व निरीक्षक उसे अपनी निगरानी में गांव की सीमा पर लगवाएंगे।

दो गांवों की सीमा पर चिन्हित स्थान पर पत्थर लगवाने की जिम्मेदारी मिलने से राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों की व्यस्तता काफी बढ़ गई। यह अलग बात है कि गांवों में लेखपाल अब आसानी मिल जाएंगे। गांव की सीमा पर नसब पत्थरों को दुरुस्त करने की कार्रवाई शुरू होने से गांवों का माहौल गर्म हो गया है। राजस्व कर्मियों के अनुसार पत्थर नसब हो जाने से गांव में पैमाइश की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। किसी के चक की पैमाइश उसी पत्थर के हिसाब से आसानी से और कम समय में होगी। नाम न छापने की शर्त पर एक लेखपाल ने बताया कि जिले से पत्थर की सप्लाई गांव-गांव हो रही है। गांव में मौजूद रहकर पत्थर लगवाने की नई जिम्मेदारी मिली है। जिससे अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है। एसडीएम धनघटा अरुण कुमार ने बताया कि धनघटा तहसील क्षेत्र के ऐसे गांव की सीमा पर नए पत्थर लगाए जाएंगे जहां पूर्व में लगे पत्थर जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं। पत्थर लगाने की जिम्मेदारी राजस्व निरीक्षक को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि सभी गांवों का सर्वे कराया गया है। जहां पत्थर खराब क्षतिग्रस्त और जीर्ण शीर्ण हैं वहां नया पत्थर लगाया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरे तहसील क्षेत्र में शुरू हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।