Tragic Accident Claims Life of 35-Year-Old Man in Santkabirnagar हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Accident Claims Life of 35-Year-Old Man in Santkabirnagar

हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

Basti News - बस्ती। थानाक्षेत्र के मूड़ाडिहा कल्लू सिंह निवासी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति के जनपद संतकबीरनगर

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 3 May 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

बस्ती। थानाक्षेत्र के मूड़ाडिहा कल्लू सिंह निवासी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति के जनपद संतकबीरनगर से रिश्तेदारी में वापस आते समय कांटे चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल संतकबीरनगर से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज फिर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रुधौली थानाक्षेत्र के मुड़ाडीहा उर्फ कल्लू सिंह निवासी संजय कुमार चौधरी संतकबीरनगर में एक रिश्तेदारी में गए थे। देर रात वहां से घर आते वक्त कांटे चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल संतकबीरनगर भर्ती कराया।

वहां डॉक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, इसके बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं संजय की मौत पर परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं। उनकी पत्नी रीना का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।