Gas Leak Tragedy in Amour Five Burnt One Dies Four-Year-Old Boy in Critical Condition गैस लिक से झुलसे चौथे व्यक्ति की भी मौत, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsGas Leak Tragedy in Amour Five Burnt One Dies Four-Year-Old Boy in Critical Condition

गैस लिक से झुलसे चौथे व्यक्ति की भी मौत

फॉलोअप.....अमौर, एक संवाददाता। अमौर प्रखंड क्षेत्र के धुरपैली पंचायत के वार्ड संख्या सत्रह बलुआ टोली शाहनगांव में विगत 26 अप्रैल की सुबह गैस लीक की

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 4 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
गैस लिक से झुलसे चौथे व्यक्ति की भी मौत

अमौर, एक संवाददाता। अमौर प्रखंड क्षेत्र के धुरपैली पंचायत के वार्ड संख्या सत्रह बलुआ टोली शाहनगांव में विगत 26 अप्रैल की सुबह गैस लीक की घटना से झुलसे पांच लोगों में चौथे की शुक्रवार देर रात मौत हो गयी है जबकि इस घटना में बचा एकमात्र चार वर्षीय बालक अरमान का इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार के अनुसार इस दिल दहलाने वाली घटना में तीन परिवार के पांच लोगों में तीन की मौत घटना के महज चौबीस घंटों के भीतर हो गयी। वही इस घटना से झुलसे मुश्फिक के 18 वर्षीय पुत्र मंजूर की भी मौत हो गयी । मृतक के परिवार वालों ने बताया कि घटना से महज पंद्रह दिन पहले ही मंजूर की मां हुशना खातून की मौत बीमारी के कारण हुई थी उसके गम में पूरा परिवार डूबा था।

पूरा परिवार यही फरियाद कर रहे थे कि मंजूर जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आए। लेकिन कुदरत को शायद यह मंजूर नहीं था। शुक्रवार की रात करीब ग्यारह बजे मंजूर ने भी दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह जैसे ही मंजूर का शव के दफनाने के लिए ले जाया जा रहा था पूरा परिवार फूट-फूटकर रो रहा था। इस दौरान कई गांव वालों की आंखे भी नम थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।