पांच लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बेलदौर में पुलिस ने शनिवार को देसी शराब के कारोबारी बबलू सहनी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ शराब बेचने की शिकायतें मिली थीं। पुलिस ने उसकी जांच के बाद उसके घर पर छापा मारा और पांच लीटर शराब बरामद की।...

बेलदौर ।₹ एक संवाददाता पुलिस ने पांच लीटर देसी शराब के एक कारोबारी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के इतमादी पंचायत के स्वर्णपुरी गांव निवासी जोगी सहनी का पुत्र बबलू सहनी बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पर शराब बेचने की शिकायत लगातार मिल रही थी। शिकायतों के सत्यापन कर इतमादी पिकेट प्रभारी लक्ष्मण राय के नेतृत्व में पुलिस बल ने उसके आवास पर छापा मारकर उक्त सफलता प्राप्त की। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी पर बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।