Nagendra Mahto Addresses Electricity Issues in Sariya High School Meeting बिजली संकट पर विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsNagendra Mahto Addresses Electricity Issues in Sariya High School Meeting

बिजली संकट पर विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सरिया हाई स्कूल में विधायक नागेन्द्र महतो ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बिरनी, सरिया और बगोदर की बिजली समस्याओं पर चर्चा की। अधिकारियों को जर्जर तारों और सुरक्षा उपायों के बारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 4 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
बिजली संकट पर विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सरिया, प्रतिनिधि। शनिवार को सरिया हाई स्कूल में बिजली की लचर व्यवस्था के समाधान को लेकर बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बिजली विभाग के एसई शकील आलम, एई गौतम मृणाल, राकेश कुमार महतो समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान बिरनी, सरिया, बगोदर की बिजली समस्या से अधिकारियों को अवगत करवाया गया। साथ ही बाजार व अन्य स्थानों में बिजली के जर्जर तार व हाई टेंशन तार के नीचे जाली लगाने की बात कही गई। इसके बाद लोगों ने कहा कि कई गांव में तालाब, पोखर के नीचे से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

कई स्थान में मवेशी भी जान गंवा चुके हैं। साथ ही सरिया रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण स्थल से अभी तक बिजली के पोल को नहीं हटाया गया है जिसके कारण निर्माण कार्य में परेशानी हो रही है। इस समस्या पर विधायक महतो ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दो माह का समय दिया। साथ ही सरिया नगर पंचायत इलाके में अलग फीडर चालू कर बिजली आपूर्ति करने को कहा। इस दौरान लोगों ने कहा कि बिजली विभाग के संवेदक के द्वारा लगाया गया केबल काफी निम्न स्तर का है। अधिक लोड पड़ने पर केबल जल रहा है। बाजार में बड़ी घटना का भय बना रहता है तो कई स्थल पर अभी भी लकड़ी के सहारे तार लटक रहा है। इस को तत्काल दुरुस्त किया जाये। इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही समस्या का समाधान का आश्वाशन दिया। मौके पर भाजपा के अजय यादव, बबलू मंडल, हरि मंडल, फागु पंडित, संजय साव, बिनोद ठाकुर, राजदेव साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।