Jharkhand Government Releases 4 33 Crore for Abua Awas Yojana Beneficiaries अबुआ आवास के लाभुकों के बीच किस्त की राशि वितरित, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJharkhand Government Releases 4 33 Crore for Abua Awas Yojana Beneficiaries

अबुआ आवास के लाभुकों के बीच किस्त की राशि वितरित

देवघर में अबुवा आवास योजना के तहत 4 करोड़ 33 लाख रुपए की किस्त राशि का वितरण किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 522 लाभुकों को 2 करोड़ 61 लाख रुपए की राशि दी गई। योजना का लक्ष्य गरीबों को पक्का घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 4 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
अबुआ आवास के लाभुकों के बीच किस्त की राशि वितरित

देवघर। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुवा आवास योजना के सुयोग्य लाभुकों के बीच किस्त की राशि प्रदान करने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा शनिवार को स्वीकृति प्रदान की गई। इस क्रम में अबुआ आवास योजना के सुयोग्य लाभुकों के बीच 4 करोड़ 33 लाख रुपए किस्त की राशि प्रदान की गई। वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में देवघर जिला अंतर्गत द्वितीय किस्त में नए एवं लंबित रहे लाभुकों को देवघर प्रखंड में 39, देवीपुर में 63, मधुपुर में 76, मारगोमुंडा में 79, मोहनपुर में 66, पालोजोरी में 135, सारवां में 45 एवं सोनारायठाढ़ी में 19 लाभुकों (कुल 522 लाभुकों को 2 करोड़ 61 लाख रूपए नव भुगतान) योजना के लिए राशि विमुक्त की गई।

उक्त योजना (वित्तीय वर्ष 2024-25) में तृतीय किस्त के लिए देवीपुर प्रखंड में 25, मधुपुर में 23, मारगोमुंडा में 10, मोहनपुर में 15, पालोजोरी में 69, सारवां में 14 एवं सोनारायठाढ़ी में 16 लाभुकों (कुल 172 लाभुकों को 1 करोड़ 72 लाख रुपए नव भुगतान) राशि विमुक्त की गई। साथ ही शेष बचे लाभुकों को भी जल्द योजना के लाभ से लाभान्वित किया जाएगा। ज्ञात हो कि अबुआ आवास योजना झारखंड की एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसके तहत गरीब वर्ग के लोगों या जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है, उनको तीन कमरे के लिए 2 लाख रुपए की राशि किस्तवार तरीके से प्रदान की जाती है। अबुजा आवास योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड के गरीब और बेघर नागरिकों को पक्का घर उपलब्ध कराना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।