आठ मामलों की हुई सुनवाई
आठ मामलों की हुई सुनवाई आठ मामलों की हुई सुनवाईआठ मामलों की हुई सुनवाईआठ मामलों की हुई सुनवाईआठ मामलों की हुई सुनवाईआठ मामलों की हुई सुनवाईआठ मामलों क

अमदाबाद, संवाद सूत्र थाना प्रांगण में भूमि विवाद के निष्पादन के लिए शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार के नेतृत्व में मामलों की सुनवाई की गई। मालूम हो कि जनता दरबार में पूर्व से छह आवेदन लंबित थी। अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताई कि इस शनिवार को दो नया आवेदन प्राप्त हुआ है। पूर्व के छह मामले लंबित था। इस शनिवार कुल आठ आवेदन में से दो आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया है। वहीं छह मामले को लेकर थाना परिसर में उपस्थित फरियादियों को अगले शनिवार को उपस्थित रहने को कहा गया है।
वहीं आयोजित बैठक में अपर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राम, एएसआई शिव शंकर तिवारी,क्लर्क एहतेशाम सहित दर्जनों फरियादी गण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।