टूंडला में सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं 83 शिकायतें
Firozabad News - टूंडला के सम्पूर्ण समाधान दिवस में 83 शिकायतें आईं, जिनमें से 8 का तुरंत समाधान किया गया। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जाए। महिला आयोग की...

टूंडला। तहसील टूंडला के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 83 शिकायतें आयीं जिसमें से 8 का मौके पर समाधान किया गया। अन्य शिकायतों को निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों के पास भेज दिया। समाधान दिवस पर महिला आयोग की राष्ट्रीय सदस्य रेनू गौड की विशेष उपस्थिति रहीं। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ-साथ समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील टूंडला में आयोजित किया। टूंडला तहसील के दूर-दराज क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को जिलाधिकारी ने सुना। कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान करते हुए कुछ समस्याओं को शीघ्र दूर करने का भरोसा दिलाया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो जहां राजस्व की टीम को पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां एक संयुक्त टीम गठित कर मामले का शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास किया जाए। सभी अधिकारी यह भली प्रकार सुनिश्चित कर लें कि समस्याओं को निस्तारण के लिए जनता को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े और किसी भी अधिकारी की कोई शिकायत आती हैं तो उस पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। समाधान दिवस में सीएमओ रामबदन, एसडीएम अनुराधा सिंह, सीओ टूंडला विनीत कुमार, तहसीलदार राखी शर्मा, नायब तहसीलदार, सभी थानों के प्रतिनिधि, सीएचसी प्रभारी डा बीडी अग्रवाल, बीडीओ प्रभात रंजन आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।