जेसीबी ने तोड़ डाली गंगाजल सप्लाई की पाइप लाइन
Firozabad News - फिरोजाबाद के रसूलपुर क्षेत्र में सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क की खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन ने पानी की पाइप लाइन तोड़ दी, जिससे गंगाजल सड़क पर बहने लगा। जलकल विभाग ने पानी की सप्लाई बंद कर दी और रातभर...

फिरोजाबाद। सीएम ग्रिड योजना के तहत रसूलपुर क्षेत्र में बनाई जाने वाली सड़क की खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन ने पानी की पाइप लाइन को तोड़ दिया। पाइप लाइन टूटने से गंगाजल सड़क पर बहने लगा। जेसीबी की खुदाई से लगभग डेढ़ सौ मीटर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही जलकल विभाग के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता तत्काल मौके पर पहुंचे। पानी की सप्लाई बंद करने के बाद पाइप लाइन बदलने का कार्य शुरू कर दिया रसूलपुर क्षेत्र में थाने से लेकर नालबंद चौराहे तक सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क बनाने का कार्य मैसर्स प्रीती बिल्डकॉन कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
जिस समय जेसीबी मशीन खुदाई का कार्य कर रही थी तो अचानक जमीन के अंदर पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पानी की पाइप लाइन टूटे हुए गंगाजल सड़क पर नदी, नाले की तरह बहने लगा। पाइपलाइन फटते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सहायक नगर आयुक्त फरहत हुसैन एवं अवर अभियंता मनोज कुमार शाक्य तत्काल मौके पर पहुंचे। स्थिति गंभीर होते देख पानी की सप्लाई को रोक दिया। इसके पश्चात जलकल अधिकारियों ने अपने ही समक्ष नई पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू करा दिया। रात्रिभर पाइप लाइन डालने का कार्य चलता रहा। पाइप लाइन डलने के बाद सुबह फिर से पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई। लगभग आधा दर्जन गलियों में गहराया पानी का संकट पाइप लाइन फटने से रसूलपुर की गली नंबर एक, दो, तीन, चार एवं पांच के अलावा अन्य क्षेत्रों में पानी का संकट गहरा गया। क्षेत्रीय निवासी पानी को भटक गए। लोगों की परेशानी को देखते हुए जलकल विभाग के अधिकारी रात्रि भर पाइप लाइन डलवाने के कार्य में जुटे रहे। क्षतिपूर्ति को कार्यदाही संस्था को भेजा जाएगा नोटिस सहायक अभियंता ने बताया है कि पाइप लाइन टूटने से विभाग को काफी नुकसान हुआ है। इसके लिए कार्यदाही संस्था को क्षतिपूर्ति के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। यह नोटिस जलकल महाप्रबंधक के निर्देश पर जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।