फर्जी अधिकारी बन ठगी में तीन गिरफ्तार, जेल
देवघर के सारवां थाना क्षेत्र के गोरेमारा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन और 4 सिमकार्ड बरामद हुए। ये ठग देशभर के लोगों को निशाना बनाते थे...

देवघर। साइबर थाना पुलिस ने जिले के सारवां थाना क्षेत्र के गोरेमारा गांव के जंगल में छापेमारी कर 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में पथरोल थाना के पथरोल निवासी 24 वर्षीय साौरभ कुमार साह, पिता- श्रवण कुमार साह, सारठ थाना के पथरड्डा ओपी अन्तर्गत असहना गांव निवासी 25 वर्षीय अमन कुमार साह, पिता- कामदेव प्रसाद साह, सारठ बाजार निवासी 23 वर्षीय शंकर मंडल, पिता राम प्रसाद मंडल शामिल है। छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन व 4 सिमकार्ड बरामद किया गया है। जांच में पता चला कि सभी आरोपियों ने देशभर के लोगों को अपना शिकार बनाया है।
सरकार के प्रतिबिंब पोर्टल पर 3 सिमर्काड के विरुद्ध शिकाय दर्ज है। सभी साइबर आरोपी टीम बनाकर संगठित होकर धंधा कर रहे थे। छापेमारी टीम में साइबर थाना थाना पदाधिकारी सहदेव प्रसाद, एएसआई टेकलाल मेहरा व जैप-5 के दर्जनों जवान शामिल थे। तकनीकी जांच में खुलासे : पुलिस द्वारा जब्त मोबाइल और सिमकार्ड की जांच में यह सामने आया कि इन नंबरों पर प्रतिबिंब पोर्टल व जीएमएस पोर्टल पर शिकायतें दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में भी साइबर ठगी के मामलों में लिप्त रहे हैं। देश के सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुका है। जांच टेक्निकल टीम कर रही है। अपराधी फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी व सरकारी योजना के प्रतिनिधि बनकर भोले-भाले लोगों को ठगते थे। छापेमारी पुलिस उप-महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के दिशा-निर्देशन में की गयी। गिरफ्तार अपराधी अत्यधिक संगठित तरीके से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे। मुख्य शिकार ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे लोग थे जो तकनीकी रूप से जागरूक नहीं थे और जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना, फोन-पे, पेटीएम जैसी सेवाओं की जानकारी सीमित रूप से थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।