Youth Harassment and Assault Case in Chandosi Delayed Police Response Sparks Anger छेड़छाड़ की घटना से हड़कंप, पुलिस पर सवाल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsYouth Harassment and Assault Case in Chandosi Delayed Police Response Sparks Anger

छेड़छाड़ की घटना से हड़कंप, पुलिस पर सवाल

Sambhal News - कोतवाली चंदौसी में एक युवती के साथ छेड़छाड़ और उसके भाई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। युवती और उसका भाई बाइक से घर लौट रहे थे, तभी कुछ युवकों ने अश्लील टिप्पणियां कीं। विरोध करने पर भाई पर हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 4 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
छेड़छाड़ की घटना से हड़कंप, पुलिस पर सवाल

कोतवाली चंदौसी क्षेत्र में बीती गुरुवार रात एक युवती के साथ छेड़छाड़ और उसके भाई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। युवती एक निजी अस्पताल में ड्यूटी के बाद अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थी, तभी मुरादाबाद रोड स्थित ब्लॉक बनियाखेड़ा कार्यालय के सामने शराब पी रहे कुछ युवकों ने अश्लील टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। जब युवती के भाई ने विरोध किया, तो आरोपित युवकों ने उस पर हमला कर दिया। युवती ने स्थिति बिगड़ते देख तुरंत अपने परिजनों को फोन कर बुला लिया। परिजनों के मौके पर पहुंचते ही दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।

इस दौरान करीब एक घंटे तक हाईवे पर अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बनी रही। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पूरी घटना कैद है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर करीब एक घंटे देरी से पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश है। कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है और दोनों पक्षों की तलाश की जा रही है। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।