चांपी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया गया निरीक्षण
दिल्ली की इनकॉस टीम ने चांपी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उपकेन्द्र) का वर्चुअल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली गई और टीम ने ओपीडी, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच आदि...

खेतको। चांपी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उपकेन्द्र) का निरीक्षण दिल्ली के इनकॉस टीम के द्वारा वर्चुअल असेसमेंट के तहत निरीक्षण किया गया। इसमें झारखंड कोर्डिनेटर शहनाज, जिला क्वालिटी एसुरेनस मधुमिता प्रभा तथा पेटरवार प्रखंड एमओ डॉ श्वेता श्रीवास्तव, प्रखंड लेखा प्रबंधक उमेश कुमार ठाकुर, सीएचओ चांपी से लक्ष्मी कुमारी, एएनएम इंदू कुमारी, संतोषी कुमारी हेल्थ वर्क राजू कुमार, नीतू देवी आदि थे। इस निरीक्षण के दौरान जांच टीम द्वारा आनलाइन चांपी उपकेन्द्र की विस्तार से जानकारी ली गई। ने टीम को जानकारी देते हुए बताया कि ओपीडी, एनसीडी, टीकाकरण, जीरो से दो वर्ष एवं पांच वर्ष के बच्चों को नियमित टीकाकरण किया जाता है तथा गर्भवती महिलाओं को सम्पूर्ण जांच व प्रसव से पूर्व तथा प्रसव के बाद अन्य जरुरी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है तथा टिली मिडिशन के द्वारा ओरल टेस्ट एंव एनसीडी की जांच तथा आई टेस्ट की जांच भी की जाती है।
वहीं जांच टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान सेवा कर्मियों को अनेकों सलाह दिए गए ताकि भविष्य में उक्त उपकेन्द्र और बेहतर सेवा प्रदान कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।