सांसद ने की पीड़िता को 50 लाख मुआवजा देने की मांग
Rampur News - नैनीताल में बच्ची के साथ हुई शर्मनाक घटना पर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कठोर सजा मिलनी चाहिए और पीड़िता को 50 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए। इसके...

नैनीताल में बच्ची के साथ हुई घटना पर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक घटना है। समाज में ऐसी घटना की कोई जगह नहीं है। घटना को अंजाम देने वाले ने हैवानियत का सबूत दिया है। आरोपी को कठोर सजा मिलनी चाहिए। साथ ही पीड़िता को 50 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए। सांसद ने कहा कि नैनीताल में कुछ लोगों ने अराजकता फैलाने की कोशिश की है। कहा कि लोगों ने इकट्ठा होकर नैनीताल में मस्जिद को व खासकर मुसलमान की दुकानों को नुकसान पहुंचाया है। दुकानदारों के साथ मारपीट की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां की सरकार लॉ एंड ऑर्डर का पालन कराने में विफल रही है। दुकानदारों को काफी नुकसान पहुंचा है। दुकानदार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मांग करते हुए कहा कि पीड़ित लड़की को 50 लख रुपये का मुआवजा और दुकानदारों को नुकसान की भरपाई के लिए 10-10 लाख मुआवजा दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।