डीएम ने यूथ गेम्स की अंतिम तैयारी का लिया जायजा
भागलपुर में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सैंडिस मैदान पर प्लेग्राउंड, दर्शक दीर्घा और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। शनिवार शाम खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन की अंतिम तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी वरीय पदाधिकारियों के साथ सैंडिस मैदान पहुंचे। उन्होंने वहां प्लेग्राउंड, दर्शक दीर्घा, वेटिंग रूम, मीडिया कॉर्नर, प्लेयर्स रूम को देखा तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए। प्रत्येक द्वार पर गेट नंबर तथा उन प्रवेश द्वार से किनका प्रवेश होगा, इसका साइनेज लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी से बात भी की। शनिवार को खिलाड़ियों ने प्ले ग्राउंड में प्रैक्टिस भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।