पीआरएस पर अकूत कमाई का आरोप, डीएम से शिकायत
- सरकारी पद पर रहते 13 साल से वकालत करने का आरोप भागलपुर, वरीय

भागलपुर, वरीय संवाददाता। इशाकचक निवासी संतोष कुमार ने सुल्तानगंज में पदस्थापित एक पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। डीएम व डीडीसी को दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि सरकारी पद पर रहते हुए वकालत की पढ़ाई की। वर्ष 2012 से अब तक अधिवक्ता के रूप में काम भी कर रहे हैं। भ्रष्टाचार कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप लगाया गया है। बताया गया कि वर्ष 2007 में मनरेगा योजना के संचालन के लिए पीआरएस के रूप में कार्यरत हुए। नाथनगर, शाहकुंड व बिहपुर में पीआरएस का काम किया। आरोप लगाया गया कि पीआरएस की नौकरी कर अवैध तरीके से तीन-चार जगह पर जमीन की खरीद की।
चार-पांच बड़ी व महंगी गाड़ियां रखे हैं। शिकायतकर्ता ने अब तक मानदेय के रूप में प्राप्त की गई राशि और जमीन खरीद के कागजात भी आवेदन के साथ लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।