12-Year-Old Boy Seriously Injured in Hit-and-Run Accident in Godda अज्ञात वाहन की टक्कर से 12 वर्षीय किशोर हुआ बुरी तरह घायल, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda News12-Year-Old Boy Seriously Injured in Hit-and-Run Accident in Godda

अज्ञात वाहन की टक्कर से 12 वर्षीय किशोर हुआ बुरी तरह घायल

गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के द्रोपद गांव में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 12 वर्षीय किशोर सुमन कुमार पंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSun, 4 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की टक्कर से 12 वर्षीय किशोर हुआ बुरी तरह घायल

गोड्डा। गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के द्रोपद गांव में अज्ञात वाहन के टक्कर से एक 12 वर्षीय किशोर बुरी तरह घायल हो गया । घायल किशोर का नाम सुमन कुमार पंडा है , जिसकी उम्र 12 वर्ष है , जो द्रोपद गांव का ही रहने वाला है । बताया जा रहा है कि किशोर अपने घर से कुछ दूर बगीचा की ओर जा रहा था , इसी बीच एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया । घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल किशोर को उठाया और उसके घरवाले को सूचित किया ।

जिसके बाद घायल अवस्था में किशोर को इलाज के लिए पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया , जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । वहीं 108 एंबुलेंस की मदद से घायल किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया , जहां डॉक्टर ने घायल किशोर का इलाज किया । डॉक्टर ने बताया की घायल के सिर और चेहरे पर काफी चोट आई है , उसे भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है , अगर उसकी स्थिति में सुधार नहीं होती है तो उसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। घायल किशोर के भाई ने बताया की उनका भाई घर से निकला ही था की कुछ दूर जाकर उसे किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी ,किसी ने इस घटना को नहीं देखा । अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस घटना की जानकारी नगर थाना को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल के परिजन से पूछताछ कर मामला को दर्ज कर लिया और आगे की करवाई में जुट गई । घटना की सूचना के बाद घायल के परिवार के लोग और रिश्तेदार भी सदर अस्पताल पहुंच गए थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।