Free Health Camp for Gaula Workers in Haldwani with HDFC Bank Support गौला में शिविर लगाकर श्रमिकों का स्वास्थ्य जांचा, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsFree Health Camp for Gaula Workers in Haldwani with HDFC Bank Support

गौला में शिविर लगाकर श्रमिकों का स्वास्थ्य जांचा

हल्द्वानी में गौला श्रमिकों के लिए वन विकास निगम ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग 400 श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई और दवाएं वितरित की गईं। साथ ही,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 4 May 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
गौला में शिविर लगाकर श्रमिकों का स्वास्थ्य जांचा

हल्द्वानी। गौला श्रमिकों के लिए वन विकास निगम ने शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। एचडीएफसी बैंक के सहयोग से गोरापड़ाव गेट पर लगाए गए शिविर में श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की गईं। इस दौरान स्वैप मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रभागीय लौगिंग प्रबंधक धीरेश चन्द्र बिष्ट ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोटाहल्दू के चिकित्साधिकारी और उनकी टीम ने श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर का लाभ लगभग 400 श्रमिकों ने उठाया। अगला शिविर बेरीपड़ाव गेट पर मई माह के तीसरे बुधवार को लगाया जाएगा। यहां एचडीएफसी बैंक हल्द्वानी शाखा के प्रबंधक आदित्य शर्मा और उनकी टीम, गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चन्दन सिंह अधिकारी, पृथ्वीराज पाठक, राजू जोशी, नरेन्द्र सिंह मर्तोलिया, प्रताप राम, धर्मानन्द बड़ौला आदि मौजूद रहे।

निकासी गेटों में ट्रांजेक्शन के लिए मिली मशीन एचडीएफसी बैंक की ओर से निकासी गेटों में ट्रांजेक्शन सुविधा के लिए स्वैप मशीन उपलब्ध कराई गईं। गोरापड़ाव गेट में आयोजित शिविर में शीशमहल, राजपुरा, राजपुरा बुग्गी गेट, टनकपुर बुग्गी गेट, इन्द्रानगर, आंवलाचौकी सहित अन्य निकासी गेटों के गेट प्रभारी, तैनात कार्मिकों एवं वन विभाग के कर्मचारियों को बैंक के तकनीकी विशेषज्ञों ने स्वैप मशीनों के संचालन का प्रशिक्षण दिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।