Police Officer Found Dead Under Naktiya River Bridge Investigation Underway नकटिया पुल के नीचे मिला सिपाही का शव, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPolice Officer Found Dead Under Naktiya River Bridge Investigation Underway

नकटिया पुल के नीचे मिला सिपाही का शव

Bareily News - शनिवार रात नकटिया नदी के पुल के नीचे एक पुलिसकर्मी संजय का शव मिला। 40 वर्षीय संजय, जो शराब का आदी था, की पहचान हुई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की, लेकिन शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 4 May 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
नकटिया पुल के नीचे मिला सिपाही का शव

नकटिया नदी के पुल के नीचे शनिवार रात एक पुलिसकर्मी का शव मिला है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद उसे पोस्टमार्टम को भेजा है। कैंट इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि शनिवार रात करीब सवा नौ बजे शौच को गए एक किशोर ने नकटिया नदी के पुल के नीचे के सिपाही का शव पड़ा देखा। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसकी शिनाख्त 40 वर्षीय संजय पुत्र पन्नालाल के रूप में हुई। वह मूलरूप से चंदू नगला थाना रजपुरा सम्भल का निवासी है और नकटिया की वृंदावन कॉलोनी में रहता था। उसके पिता पीएसी से रिटायर हैं और परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं।

सूचना पर वे सब भी मौके पर पहुंच गए। जांच में पता चला कि संजय इन दिनों पुलिस लाइन में तैनात था और शराब का आदी था। फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर जांच कराई गई लेकिन उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, उसमें ही मौत की सही वजह सामने आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।