खेल : टेनिस - सबालेंका ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, अब सिर्फ नडाल से पीछे
विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने मैड्रिड ओपन खिताब जीतकर अपने करियर का 20वां खिताब हासिल किया। उन्होंने कोको गफ को हराकर साल का तीसरा खिताब जीता और फेडरर और जोकोविच के रिकॉर्ड...

टेनिस : आर्यना ने गफ को हराकर करियर का 20वां खिताब जीता, फेडरर और जोकोविच के रिकॉर्ड की भी बराबरी की सबालेंका ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, अब सिर्फ नडाल से पीछे सबालेंका ने इस खिताब के साथ ही एक दिलचस्प रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराया है। वह पिछले 40 साल में शीर्ष-10 खिलाड़ियों के खिलाफ सत्र के पहले छह पूरे हुए मुकाबले लगातार सेट में जीतने वाली चौथी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले इस सूची में मार्टिना नवरातिलोवा (1986), स्टेफी ग्राफ (1994-96) और सेरेना विलियम्स (2014) शामिल थीं। मैड्रिड, एजेंसी। विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका शानदार प्रदर्शन करते हुए दिग्गज पुरुष खिलाड़ी राफेल नडाल के करीब पहुंच गई हैं।
उन्होंने शनिवार को मैड्रिड ओपन खिताब जीतने के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिए। साल का तीसरा खिताब : 26 साल की बेलारूस की इस खिलाड़ी ने अभी तक हालांकि सिर्फ तीन ग्रैंड स्लैम ही जीते हैं लेकिन मैड्रिड में खिताबी मुकाबले में 21 साल की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गफ को 6-3, 7-6 से हराकर उन्होंने साल का अपना तीसरा खिताब जीता। इससे पहले उन्होंने इस साल ब्रिस्बेन और मियामी ओपन जीता था। यह उनके करियर का कुल 20वां और मैड्रिड में तीसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2021 और 2023 में मैड्रिड में खिताब जीता था। दिग्गजों की सूची में शामिल : इसके साथ ही आर्यना मैड्रिड में तीन खिताब जीतने के पेत्रा क्वितोवा के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच गई हैं। इतना ही नहीं, वह महान रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के साथ सर्वाधिक खिताब जीतने वाली संयुक्त रूप से दूसरी खिलाड़ी भी बन गई हैं। अब उनसे आगे सिर्फ स्पेन के राफेल नडाल हैं जिन्होंने यहां कुल पांच खिताब जीते थे। दूसरी खिलाड़ी बनीं : सबालेंका मैड्रिड ओपन खिताब के साथ ही ओपन युग में ग्रैंड स्लैम में क्ले कोर्ट पर तीन खिताब के साथ ही टीयर एक या डब्ल्यूटीए 1000 स्तर खिताब जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे आगे अब सिर्फ महान महिला खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ही हैं। इसके अलावा आर्यना एक ही सत्र में मियामी और मैड्रिड में चैंपियन बनने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सेरेना विलियम्स ने 2013 में ये दोनों खिताब जीते थे। इसके अलावा आर्यना दो अलग-अलग डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट में तीन खिताब जीतने वाली सेरेना के बाद दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। सेरेना ने यह उपलब्धि मियामी और रोम में हासिल की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।