Farmers Urged to Deep Plow Fields After Wheat Harvest for Improved Soil Health गेहूं के बाद खाली हो गए हैं खेत तो करा दें गहरी जुताई, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFarmers Urged to Deep Plow Fields After Wheat Harvest for Improved Soil Health

गेहूं के बाद खाली हो गए हैं खेत तो करा दें गहरी जुताई

Mainpuri News - मैनपुरी। गेहूं की कटाई-मढ़ाई के बाद खेत खाली पड़े हैं तो उनकी जुताई करा दें। गहरी जुताई कराने से मृदा की जलधारण करने की क्षमता बढ़ती है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 4 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं के बाद खाली हो गए हैं खेत तो करा दें गहरी जुताई

गेहूं की कटाई-मढ़ाई के बाद खेत खाली पड़े हैं तो उनकी जुताई करा दें। गहरी जुताई कराने से मृदा की जलधारण करने की क्षमता बढ़ती है। जिससे फसल अच्छी होती है। इन दिनों तो हल्की बारिश भी हो चुकी है। जुताई भी ठीक हो जाएगी। कृषि रक्षा विभाग ने गहरी जुताई कराने की किसानों से अपील करते हुए जुताई के फायदे भी बताए हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा. सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि गर्मियों में खेतों की गहरी जुताई होने से जमीन के अंदर जो हानिकारक कीट होते हैं वह धूप और लू में मर जाते हैं। इसके अलावा मिट्टी में जलधारण करने की क्षमता बढ़ जाती है।

बार-बार जुताई कराने मिट्टी उपजाऊ होती है। इससे पर्यावरण में भी सुधार होता है। जिन किसानों के खेत गेहूं कटाई के बाद खाली हो गए हैं वह अपने खेतों की गहरी जुताई करा दें। इसके अलावा किसान किसी भी कीट, रोग, खरपतवार की समस्या के निवारण के लिए व्हाट्सऐप नंबर 9452247111, 9452257111 पर प्रभावित पौधों की फोटो भेजें। फोटो के साथ अपनी समस्या व पता लिखकर मैसेज करने के 48 घंटे के अंदर निधान के लिए सुझाव मिलेगा। किसान निकटतम ब्लाक पर प्रभारी राजकीय कृषि रक्षा इकाई या फिर जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।