योग शिविर में बच्चों व महिलाओं ने किया योगाभ्यास
Lucknow News - आशियाना कॉलोनी में रविवार सुबह एक तीन दिवसीय स्वास्थ्य और योग शिविर का उद्घाटन किया गया। इस शिविर में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की बड़ी संख्या ने भाग लिया। उद्घाटन रिटायर प्रशासनिक अधिकारी शंकर लाल...

आशियाना परिवार की ओर रविवार सुबह आशियाना कॉलोनी, सेक्टर- के स्थित द्विवेदी पार्क में तीन दिवसीय स्वास्थ्य व योग शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। इससे पहले उद्घाटन रिटायर प्रशासनिक अधिकारी शंकर लाल जायसवाल ने किया। भारतीय योग संस्थान के योगाचार्य गंगा विष्णु प्रसाद ने अभ्यास कराया। आशियाना परिवार के अध्यक्ष आरडी द्विवेदी, वीरेश्वर सिंह, डॉ. विक्रमजीत तिवारी, देवेश पांडेय, राजेन्द्र पांडेय, शिव मोहन श्रीवास्तव, दयाशंकर पांडेय, किरण पांडेय, ललित मिश्र, रेखा सिंह, बबिता हवेलिया सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।