15 times 1 run win for the team lowest margin of win in Ipl history Smallest victories For Indian Premier League IPL में अब तक 15 बार हुई 1 रन से हार-जीत, राजस्थान रॉयल्स के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज; देखें पूरी लिस्ट, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 202515 times 1 run win for the team lowest margin of win in Ipl history Smallest victories For Indian Premier League

IPL में अब तक 15 बार हुई 1 रन से हार-जीत, राजस्थान रॉयल्स के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज; देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान रॉयल्स संयुक्त रूप से आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच एक रन से हारने वाली टीम बन गई है। दिल्ली की टीम के नाम भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। कोलकाता की टीम को दूसरी बार एक रन से जीत मिली है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
IPL में अब तक 15 बार हुई 1 रन से हार-जीत, राजस्थान रॉयल्स के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज; देखें पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास के एक और रोमांचक मैच रविवार की दोपहर को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला गया। मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महज एक रन से जीत मिली। आईपीएल के इतिहास में केकेआर ने दूसरी बार एक रन से मुकाबला जीता है, जबकि राजस्थान रॉयल्स एक रन से सबसे ज्यादा आईपीएल मैच हारने वाली संयुक्त रूप से पहली टीम बन गई है।

आईपीएल के इतिहास में अब तक 15 बार ऐसा हुआ है जब टीम को महज एक रन से जीत मिली। हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें से तीन बार राजस्थान रॉयल्स की टीम हार वाली टीमों में शामिल है, जो एक शर्मनाक रिकॉर्ड है। 3 या इससे ज्यादा बार अन्य कोई टीम आईपीएल में एक रन से मुकाबला नहीं हारी। राजस्थान रॉयल्स ने इससे पहले 2024 और 2012 में एक-एक रन से मुकाबला गंवाया था।

ये भी पढ़ें:रियान पराग का रौद्र रूप, छह गेंद पर लगाए छह छक्के; कैसे किया गजब कारनामा

वहीं, सबसे ज्यादा एक रन से मैच जीतने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस है। आरसीबी और मुंबई ने 3-3 बार एक रन से मुकाबला जीता है। वहीं, केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब ने 2-2 बार एक-एक रन से आईपीएल मैच जीता है, जबकि एक-एक मैच में एक-एक रन से जीत दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद को मिली है।

वहीं, एक-एक रन से सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स है, जो 3-3 मैच अब तक हार चुकी हैं। वहीं, 2-2 बार एक-एक रन से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है। इसके अलावा एक-एक बार एक रन से डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद, पुणे वॉरियर्स इंडिया, किंग्स इलेवन पंजाब. कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हार मिली है।

IPL में एक रन से मुकाबला जीतने वाली टीमें

1 रन से जीत - किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेस मुंबई इंडियस, 2008

1 रन से जीत - किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेस डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद, 2009

1 रन से जीत - दिल्ली डेयरडेविल्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स, 2012

1 रन से जीत - मुंबई इंडियंस वर्सेस पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2012

1 रन से जीत - चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस दिल्ली डेयरडेविल्स, 2015

1 रन से जीत - गुजरात लायंस वर्सेस दिल्ली डेयरडेविल्स, 2016

1 रन से जीत - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू वर्सेस किंग्स इलेवन पंजाब, 2016

1 रन से जीत - मुंबई इंडियंस वर्सेस राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, 2017

1 रन से जीत - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स, 2019

1 रन से जीत - मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स, 2021

1 रन से जीत - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स, 2021

1 रन से जीत - लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स, 2021

1 रन से जीत - कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, 2024

1 रन से जीत - सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस राजस्थान रॉयल्स, 2024

1 रन से जीत - कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स, 2025

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।