Akhilesh Yadav Accused of Spreading Misinformation on Farmer Support by Agriculture Minister अखिलेश अपने कार्यकाल की नाकामी को हमारे कार्यकाल का बता रहे हैं- शाही, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Accused of Spreading Misinformation on Farmer Support by Agriculture Minister

अखिलेश अपने कार्यकाल की नाकामी को हमारे कार्यकाल का बता रहे हैं- शाही

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा खरीद केन्द्रों पर किसानों के शोषण

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 4 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
अखिलेश अपने कार्यकाल की नाकामी को हमारे कार्यकाल का बता रहे हैं- शाही

लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा खरीद केन्द्रों पर किसानों के शोषण की बात उठाए जाने पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव को अपने कार्यकाल का समय याद आ रहा है, जिसे वे हमारे कार्यकाल का बता रहे हैं। वे केवल अफवाह फैलाते हैं और गलत जानकारी देते हैं। वे अपने को धरतीपुत्र कहते हैं लेकिन काम किसान विरोधी करते हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में धान का एमएसपी 1300 रुपये प्रति कुंतल था जबकि हमारे समय में 2300 रुपये प्रति कुंतल है। उनके कार्यकाल में गेहूं का एमएसपी 1400 रुपये था हमारे कार्यकाल में अब 2425 रुपये हो चुका है।

उनके कार्यकाल में कभी चना, मसूर, अरहर, मूंगफली व सरसों कभी नहीं खरीदा गया। हमारे कार्यकाल में किसानों से ये जिंस भी एमएसपी पर खरीदे जा रहे हैं। वे कभी ज्वार-बाजरे की खरीद नहीं करा सके हमारे कार्यकाल में सरकार इसकी खरीद कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।