Tragic Road Accident Claims Life of Young Tea Seller in Civil Lines हादसे में चाय दुकानदार की मौत, परिवार में मचा कोहराम, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Tea Seller in Civil Lines

हादसे में चाय दुकानदार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Moradabad News - सिविल लाइंस क्षेत्र में एक सड़क हादसे में चाय दुकानदार अरविंद कश्यप की मौत हो गई। वह अपनी दुकान से घर लौटते समय दुर्घटना का शिकार हुआ। उसकी शादी की पहली वर्षगांठ केवल छह दिन दूर थी। परिवार में कोहराम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 4 May 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में चाय दुकानदार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

सिविल लाइंस क्षेत्र में शनिवार देर रात सड़क हादसे में जयंतीपुर निवासी चाय दुकानदार की मौत हो गई। वह रोडवेज बस अड्डा स्थित अपनी दुकान से बाइक पर घर लौट रहा था। युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। छह दिन बाद शादी की वर्षगांठ थी। मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर चौकी के पास रहने वाला अरविंद कश्यप(22 वर्ष) पुत्र पप्पू गलशहीद क्षेत्र स्थित रोडवेज अड्डे पर चाय की दुकान चलाता था। परिवार में पत्नी ज्योति, तीन बड़े भाई विशाल, अरुण व सचिन हैं। बताया गया कि शनिवार रात करीब दो बजे अरविंद दुकान से बाइक पर घर लौट रहा था।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड पर महाराणा प्रताप चौक से पहले साईं मंदिर के पास पहुंचा तभी पीछे से किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद अरविंद की बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा कर सूखे नाले में गिर गई। हादसे में अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर जब काफी देर तक अरविंद घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसके मोबाइल पर कॉल की। तड़के करीब साढ़े तीन बजे परिवाजनों को मौत की सूचना मिली। जिसके बाद रोते-बिलखते परिजन जिला अस्पताल मोर्चरी पर पहुंचे। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि रविवार दोपहर पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। अभी परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौत की सूचना से पत्नी बेसुध, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल मुरादाबाद। हादसे में जान गंवाने वाले जयंतीपुर निवासी अरविंद की शादी बीते साल 10 मई 2024 को पाकबड़ा निवासी ज्योति के साथ हुई थी। छह दिन बाद दोनों के शादी की पहली वर्षगांठ थी। दोनों काफी उत्साहित थे। इसके लिए दोनो तैयारियां कर रहे थे। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। वैवाहिक वर्षगांठ के ठिक छह दिन पहले अरविंद की हादसे में मौत हो गई। इसकी खबर जब ज्योति को लगी तो वह बेसुध हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।