बागपत के युवक पर बुढ़ीना कलां में बुलाकर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
Muzaffar-nagar News - बागपत के युवक पर बुढ़ीना कलां में बुलाकर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ीना कलां निवासी युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी को गांव में बुलाकर लाठी-डंडों से पीटा। पिटाई के बाद पीड़ित युवक को गंभीर घायल हालत में जंगल में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में रैफर कराया। बाद में घायल युवक की मांग ने आरोपियों को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी फरार हो गए। बागपत के हिलवाड़ी निवासी युवक जोनी का बुडीना कला निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार युवती के परिजनों ने युवती व उसके प्रेमी जोनी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों के बीच वार्ता फिर भी चलती रही।
इस बीच युवती के परिजनों ने जोनी को फोन करके अपने गांव बुडीना कला बुला लिया। इसके बाद युवती के परिजन रोहन, सूरज, सन्दीप, जयप्रकाश पुत्रगण नरेन्द्र , दीपक पुत्र धर्मेन्द्र, जतिन पुत्र पप्पन निवासी बुडीना कला व अमर पुत्र सुनील हिलवाड़ी जनपद बागपत ने प्रेमी युवक जोनी पर जानलेवा हमला करते हुए लाठी डंडो से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट में युवक जोनी बेहोश हो गया तो युवती के परिजनों ने उसको अधमरी हालत में पास के जंगल में फेंक दिया। गांव के किसी युवक ने घायल जोनी को जंगल में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल अवस्था में जोनी को जिला अस्पताल पहुंचाया व उसके परिजनों को जानकारी दी। तितावी थाना प्रभारी मानवेंद्र भाटी ने बताया कि इस मामले में घालय युवक की मां सुंदरीं ने सात लोगो के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। उधर, घायल युवक को गंभीर हालत में मेरठ रैफर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।