NEET UG Exam 2025 New Analytical Pattern Challenges Students in Madhubani विश्लेषण पर आधारित सवालों ने परखा छात्रों की समझ का स्तर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNEET UG Exam 2025 New Analytical Pattern Challenges Students in Madhubani

विश्लेषण पर आधारित सवालों ने परखा छात्रों की समझ का स्तर

मधुबनी में आयोजित नीट यूजी परीक्षा का पैटर्न पहले से अलग था। इस बार विश्लेषणात्मक प्रश्न अधिक थे, जिससे छात्रों की अवधारणात्मक समझ का परीक्षण हुआ। परीक्षा में 180 सवाल पूछे गए थे। 111 परीक्षार्थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 4 May 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
विश्लेषण पर आधारित सवालों ने परखा छात्रों की समझ का स्तर

मधुबनी, निज संवाददाता। एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी)की ओर से आयोजित नीट यूजी परीक्षा में पूछे गए सवालों का पैटर्न पहले की तुलना में थोड़ा अलग नजर आया। इस बार रटने वाले सवालों के बजाय विश्लेषण आधारित प्रश्न अधिक थे, जिससे छात्रों की अवधारणात्मक समझ की परीक्षा ली गई। छात्र आदित्य कुमार ने बताया कि पेपर थोड़ा टेढ़ा था लेकिन तैयारी अच्छी थी तो ठीक रहा। आरके कॉलेज पर परीक्षा देनी वाली छात्रा श्वेता सिंह ने बताया कि थ्योरी कम और एप्लीकेशन आधारित सवाल ज्यादा थे। वहीं शिक्षाविद डॉ. एसएन पांडेय ने इसे नई शिक्षा नीति के अनुरूप बताया। एक्सपर्ट संजीव नीरज ने बताया कि छात्रों को विश्लेषणात्मक तैयारी करनी चाहिए।

ई. राहुल विद्यार्थी ने बताया कि यह बदलाव सकारात्मक है, लेकिन छात्रों को ढलने में वक्त लगेगा। इन्होंने बताया कि इस परीक्षा में कुल 180 सवाल पूछे गये थे और इसके लिए 720 निर्धारित है। बताया कि इसमें भौतिकी और रसायन दोनों से 45-45 सवाल पूछे गये थे। वहीं जीव विज्ञान से 90 सवाल थे। जिसमें बॉटनी से 45 व जूलॉजी से भी 45 सवाल पूछे गये थे। प्रत्येक सवाल 4 अंक का था और गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग निर्धारित है। जिले के छह केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में हुई नीट यूजी की परीक्षा मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर रविवार को नीट यूजी 2025 की परीक्षा शांतिपूर्ण और कड़ी निगरानी में संपन्न हुई। लगभग दो हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। प्रशासन ने सुरक्षा, बिजली आपूर्ति, अफवाह नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती। सुबह से ही सभी केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था दिखी। परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों को निर्धारित समय 11 बजे से ही रिपोर्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। डेढ़ बजे तक छात्रों को प्रवेश दिया गया।1:45 बजे से प्रश्न पत्र वितरण का कार्य शुरू हो गया था। वहीं उत्तर पुस्तिका भरने का समय 1:50 बजे निर्धारित था और दो बजे से सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो गयी। पांच बजकर 20 मिनट पर परीक्षा खत्म हुई। परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों में मनमोहन प्लस टू हाईस्कूल, आरके कॉलेज, जेएन कॉलेज, वाटसन प्लस टू स्कूल, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय और श्री कामेश्वर प्लस टू हाईस्कूल शामिल रहे। इन सभी केंद्रों पर प्रभारी केंद्राधीक्षकों के नेतृत्व में दंडाधिकारियों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और संबंधित पुलिस अधिकारियों ने निगरानी की। 111 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित मधुबनी । नीट यूजी की परीक्षा में जिले में छह केन्द्रों पर 111 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । इन केन्द्रों कुल आवंटित 2862 परीक्षार्थियों में से 2751 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। वहीं 111 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।