Crackdown on Wheat Smuggling Trader Fined 1 15 Lakh in Rajgarh पकड़े गए गेंहू लदे ट्रक से वसूला गया 1.15 लाख मंडी शुल्क, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsCrackdown on Wheat Smuggling Trader Fined 1 15 Lakh in Rajgarh

पकड़े गए गेंहू लदे ट्रक से वसूला गया 1.15 लाख मंडी शुल्क

Mirzapur News - राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव के पास शुक्रवार

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 5 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
पकड़े गए गेंहू लदे ट्रक से वसूला गया 1.15 लाख मंडी शुल्क

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव के पास शुक्रवार की रात गेहूं लदे पकड़े गए ट्रक के व्यापारी से रविवार को मंडी सचिव अहरौरा ने मंडी शुल्क के तौर पर एक लाख 15 हजार 500 रुपये वसूला है। मंडी समिति की कार्रवाई से बगैर शुल्क चुकाए गेहूं ले जाने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से गेहूं की काला बाजारी की जा रही है। क्षेत्र के व्यापारी किसानों से सीधा गेहूं खरीद कर अपने यहां इकट्ठा कर बड़े व्यापारियों से सांठगांठ कर चोरी छिपे बगैर मंडी शुल्क जमा किए अन्य जिलों के व्यापारियों के हाथों महंगे दाम पर बेंच दे रहे है।

बीते शुक्रवार की रात गेहूं लदा एक ट्रक पकड़ा गया था। विपणन अधिकारी राजेश सिंह व मंडी समिति अहरौरा के निरीक्षक सुधाकर ने बताया कि पकड़े गए ट्रक में कुल 460 बोरी गेहूं था। इसका वजन 280 कुंतल था। ट्रक चालक के पास कोई वैध कागजात नहीं थे। रविवार को मंडी समिति ने गेहूं के व्यापारी से एक लाख 15 हजार 500 रुपये मंडी शुल्क वसूला है। ट्रक में लदा हुआ गेहूं व्यापारी बाबूलाल का है। सम्पूर्ण मंडी शुल्क भांवा निवासी बाबूलाल ने जमा किए है। मंडी समिति व खाद्य विभाग की ओर से की गई कार्यवाही से गेहूं का व्यापार करने वालों के पांव फूलने लगे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।