आवास योजना में अनियमितता का आरोप
बनगांव नगर पंचायत में वार्ड 9, 11 और 12 के जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से वंचित रखा गया है। वार्ड पार्षदों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर अनियमितताओं की शिकायत की है और उचित...

कहरा, एक संवाददाता। बनगांव नगर पंचायत में वार्ड नौ, ग्यारह एवं बारह के गृह विहीन - जरूरत मन्द परिवारों को आवास योजना के सूची से वंचित रखा गया है। इन वार्ड के पार्षदों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन देकर अनियमितता की शिकायत करते हुए त्वरित कारवाई करने की मांग की है। वार्ड पार्षद मो. अंसारुल हक, प्रमोद कुमार एवं विनय बिहारी के द्वारा डीएम को दिए आवेदन के अनुसार बनगांव नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड पार्षद, मुख्य पार्षद एवं कार्यालय कर्मी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लाभुकों का सभी कागजात तैयार कर जीओ टैग करवाया गया।
इन पार्षदों के अनुसार महादलित, अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यक बहुल वार्ड रहने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में वार्ड 9, 11 एवं 12 के एक भी गरीब एवं घर विहीन लाभुकों का नाम नहीं है। जबकि सूची में अन्य वार्डों के काफी संख्या में (150-200 तक ) लाभुकों का नाम शामिल है।वार्ड 11 के पार्षद द्वारा कार्यालय कर्मी द्वारा अवैध राशि मांगने का भी आरोप लगाया गया है। इन वार्ड पार्षदों ने बनगांव नगर पंचायत में आवास योजना में हुए अनियमियता की जांच कर उचित कारवाई करने की मांग जिला पदाधिकारी से की है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव ने बताया कि मेरे यहां आने से पहले पूर्व के पदाधिकारी द्वारा क्या -क्या किया गया मुझे जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।