International Yoga Day 2025 50-Day Awareness Campaign Kicks Off with Morning Yoga Session योग शिविर में दिए गए सेहत के टिप्स, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsInternational Yoga Day 2025 50-Day Awareness Campaign Kicks Off with Morning Yoga Session

योग शिविर में दिए गए सेहत के टिप्स

Lakhimpur-khiri News - अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारी के तहत 50 दिवसीय योग जागरूकता अभियान का तीसरा दिन, अटल बिहारी वाजपेयी उद्यान में योगाभ्यास के साथ मनाया गया। मुख्य योग प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 5 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
योग शिविर में दिए गए सेहत के टिप्स

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियों के अंतर्गत योग रंजन फाउंडेशन एवं आयुष विभाग लखीमपुर के संयुक्त तत्वावधान चल रहे 50 दिवसीय योग जनजागरूकता अभियान के तीसरे दिन, अटल बिहारी वाजपेयी उद्यान, आवास विकास कॉलोनी में आयोजित प्रातःकालीन योग सत्र में प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर मुख्य योग प्रशिक्षक नूपुर गुप्ता, अमूलदीप तिवारी एवं राजदीपिका तिवारी के मार्गदर्शन में विभिन्न सूक्ष्म व्यायाम, योगासन, प्राणायाम, मुद्राएं तथा योग निद्रा का अभ्यास कराया गया साथ ही प्रतिभागियों को शारीरिक, मानसिक व आत्मिक लाभों के वैज्ञानिक पक्षों से भी परिचित कराया गया। इसके साथ, योग रंजन फाउंडेशन द्वारा 14 जनवरी 2024 से सतत रूप से प्रत्येक रविवार आयोजित किए जा रहे 54 सूर्य नमस्कार अभ्यास क्रम का 69 वां रविवार भी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें अनेक योग साधकों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में योग रंजन फाउंडेशन की सह-संस्थापिका एवं योग थेरेपिस्ट प्रगति बरनवाल की उपस्थिति रही। उनके साथ प्रीति शुक्ला, खुशी वर्मा, प्रतीक तिवारी, श्वेता मिश्रा, आकांक्षा वर्मा, काजल तोलानी एवं आरती तोलानी सहित अनेक योग साधकों की सहभागिता ने आयोजन को ऊर्जावान और प्रेरणादायक बनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।