Annual Urs of Hazrat Qazi Sheikh Shahabuddin Soharwardi Begins in Sakhanun from May 5th सखानूं में सालाना सात रोजा उर्स आज से, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAnnual Urs of Hazrat Qazi Sheikh Shahabuddin Soharwardi Begins in Sakhanun from May 5th

सखानूं में सालाना सात रोजा उर्स आज से

Badaun News - सखानूं में हजरत काजी शेख शहाबुद्दीन सोहरवर्दी का सालाना उर्स 5 मई से शुरू होगा। उर्स के दौरान चादर पोशी, कब्बाली कार्यक्रम और विशेष महफिलें आयोजित की जाएंगी। यह समारोह 12 मई तक चलेगा, जिसमें विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 5 May 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
सखानूं में सालाना सात रोजा उर्स आज से

सखानूं में सोमवार से हजरत काजी शेख शहाबुद्दीन सोहरवर्दी का सालाना सात रोजा उर्स कस्बे में चादर घुमाकर दरगाह शरीफ पर चादर पोशी कर उर्स शुरू होगा। उर्स पांच मई से 12 मई तक चलेगा। पांच मई सोमवार को बाद नमाजे इशां ईद- मिलादुन्नबी की महफिल सजेगी। छह मई से 11 मई तक कब्बालियों का दौर शुरू होगा। छह मई को रफीक आफताब साबरी कब्बाल रामपुर, सात मई को नईम साबरी कब्बाल सैदपुर,आठ मई को गुलाम हबीब पेंटर कब्बाल अलीगढ़, नौ मई को हिन्दुस्तान के मशहूर फनकार अनीस रईस साबरी (मुझे रंग दे चिश्ती रंग-रंग) वाले महफिलें कब्बाली कार्यक्रम में समां बांधेंगें।

10 मई को साकिब अली साबरी कब्बाल अयोध्या से आएंगे। 11 मई को अब्बल कुल शरीफ हजरत दादा मियां रहमतुल्लाह अलैह का होगा। 11 मई की रात फैजान अजमेरी चुलबुल कब्बाल एटा, 12 मई कुल शरीफ मेन हजरत काजी शेख शहाबुद्दीन सोहरवर्दी गुस्ल मजारे पाक होगा। उर्स कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि उर्स की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सोमवार की शाम को नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद फैसल के हाथों उर्स की झंडी घुमाकर परचम कुशाई होगी। इसके बाद उर्स की शुरुआत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।