Efforts to Improve Gender Ratio in Purnia Assembly Constituency विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात बढ़ाने के लिए समीक्षा बैठक, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsEfforts to Improve Gender Ratio in Purnia Assembly Constituency

विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात बढ़ाने के लिए समीक्षा बैठक

पूर्णिया में एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें लिंगानुपात बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई। वर्तमान में 62 पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लिंगानुपात 850 से कम है। अनुमंडल पदाधिकारी ने हर हफ्ते...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 5 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात बढ़ाने के लिए समीक्षा बैठक

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में पूर्णिया 62 विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के साथ उनके भाग संख्या में लिंगानुपात बढ़ाने के लिए समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 62 पूर्णिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लिंगानुपात 850 से कम है जो राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है। इसे गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया। हर हफ्ते कम से कम 10 पात्र महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने का लक्ष्य दिया गया। लिंगानुपात कम रहने का कारण पूछे जाने पर कुछ बीएलओ ने बताया कि महिलाओं के विवाह के बाद आधार में पता अपडेट न होने के कारण वे मतदाता के रूप में पंजीकरण नहीं करा पा रही हैं।

ज्ञातव्य हो कि विवाहित महिलाएं अपने वर्तमान पते पर मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने के लिए अपने पति की ईपीआईसी आईडी देकर मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकती हैं। अनुमंडल पदाधिकारी ने पात्र नागरिकों से अपील किया कि वे स्वयं को मतदाता के रूप में पंजीकृत कराएं और सहभागी लोकतंत्र में भाग लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।