जटौली में 12वीं के छात्र पर घर में घुसकर फायरिंग, गांव में दहशत
Meerut News - कंकरखेड़ा के जटौली में बाइक सवार दो युवकों ने 12वीं के छात्र मोनू पर फायरिंग की। मोनू बाल-बाल बच गया और हमलावर भाग गए। घटना से गांव में दहशत है। परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के...

कंकरखेड़ा। कंकरखेड़ा के जटौली में बाइक सवार दो युवकों ने घर में घुसकर 12वीं के छात्र पर अंधाधुंध दो फायर झोंक दिए। हमले में छात्र बाल-बाल बच गया। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर हमलावर फरार हो गए। घटना से गांव में दहशत है। परिजन छात्र को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी। जटौली में रविवार रात करीब 9 बजे गांव निवासी 17 वर्षीय 12वीं के छात्र मोनू के घर का गेट पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने आवाज लगाई। रूपेश के पिता मोनू ने जैसे ही दरवाजा खोला तो तीनों के हाथ में हथियार देख पिता दरवाजा बंद करने लगे।
इसी बीच दो हमलावरों ने रूपेश पर तमंचे से दो फायर झोंक दिए। गोलियां दरवाजे में जा धंसी। तीसरा युवक बाइक पर घर से थोड़ी दूरी पर खड़ा था। पास ही मौजूद राजन नामक युवक ने दोनों युवकों पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। ग्रामीण भी दौड़ पड़े। लोगों को आता देख हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। रूपेश ने बताया कि हमलावर उसी के साथ पढ़ने वाले छात्र हैं और कृष्णा नगर, डोरली के रहने वाले हैं। पुलिस ने रूपेश को साथ लेकर तीनों आरोपियों के घर दबिश दी। घटनास्थल पर कारतूस का खोखा बरामद हुआ है। पता चला है कि इंस्टाग्राम पर बहसबाजी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।