चलती टे्रन से उतर रहे यात्री का संतुलन बिगड़ा, मौत
Jhansi News - झांसी में 29 वर्षीय यात्री मोहित ट्रेन से उतरते समय संतुलन बिगड़ने से प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया। साथियों के शोर मचाने पर यात्रियों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।...
झांसी, संवाददाता चलती ट्रेन से उतरते समय संतुलन बिगड़ने से 29वर्षीय यात्री प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंस गया। यह देख उसके साथियों के शोर मचाने पर यात्रियों ने किसी प्रकार ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंसे यात्री को बाहर निकाला व इलाज के लिए मेडिकल रेफर किया। जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान यात्री को मृत ष्घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक सूरत में व्यापार करता था। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूरत निवासी मोहित पुत्र रेवानंद कपड़ों का व्यापार करता था। व्यापार के सिलसिले में मोहित अपने दोस्त प्रशांत के साथ ललितपुर गया था।
शनिवार रात वह ललितपुर से ट्रेन में सवार होकर झांसी आया, उसे झांसी से ट्रेन बदलकर यात्रा करनी थी। बताया गया है कि रात सवा बजे ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची, तभी चलती ट्रेन से मोहित ने उतरने की कोशिश की, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म पर गिर गया। इससे वह ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंसने से बुरी तरह ष्घायल हो गया। मोहित को ट्रेन से गिरता देख यात्रियों में हड़कम्प मच गया। शोर मचाने पर प्लेटफार्म पर मौजूद एक यात्री ने दौड़कर मोहित को किसी प्रकार खींचकर प्लेटफार्म पर लाया। हालत गम्भीर देख प्रशांत ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। प्रशांत की सूचना पर परिजन झांसी पहुंचे। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मोहित परिवार का एकलौता बेटा था, उसके पिता की पहले ही मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।