धर्मसिंहवा क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध मिट्टी खनन
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धर्मसिहवा थाना क्षेत्र के मेहदूपार और बौरब्यास में
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धर्मसिहवा थाना क्षेत्र के मेहदूपार और बौरब्यास में खनन माफिया जमकर मिट्टी का खनन कर रहे हैं। उन पर प्रशासन का कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है। लोगों की मानें तो कि खेत बराबर करने के नाम पर मिट्टी खुदाई करते हैं और अधिक दाम लेकर मिट्टी को बेच दे रहे हैं। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरव्यास और मेहदूपार में अवैध मिट्टी खनन करने वालों का काफी बोलबाला है। यहां पर दिन और रात में जमकर मिट्टी का खनन किया जा रहा है। मिट्टी खनन को लेकर लोगों के पास किसी भी प्रकार का स्वीकृति पत्र या रॉयल्टी पेपर नहीं है।
क्षेत्र के लोगों की बात माने तो खनन माफिया खेत को बराबर करने के नाम पर खेतों से जमकर मिट्टी का खनन कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि मिट्टी खनन करने समय दिन में तो दो तीन मशीन देखने को मिलती है लेकिन रात के समय में आधा दर्जन से ज्यादा मशीन और जेसीबी मिट्टी का खनन करती हैं। सबसे ज्यादा मिट्टी का खनन मेहदूपार, रैधरपार, पटना खास, खटहां, करहना, अमरहा, बरईपार, पुनया, हरैया व मुसहरा में किया जा रहा है। अवैध मिट्टी खनन से सरकार के राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। उपजिलाधिकारी मेंहदावल संजीव कुमार राय ने कहा कि अवैध मिट्टी खनन को रोकने का अभियान चल रहा है। शनिवार को बखिरा क्षेत्र में दो लोडर पकड़कर कार्रवाई कर थाने पर खड़ा करा दिया गया है। धर्मसिंहवा क्षेत्र में भी जल्द ही अवैध मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।