Aamir Khan Sitaare Zameen Par Box Office Clash Upcoming Movies in June Akshay Kumar Housefull 5 अनाउंस हुई ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट, अक्षय और काजोल की फिल्मों के साथ होगी टक्कर, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Sitaare Zameen Par Box Office Clash Upcoming Movies in June Akshay Kumar Housefull 5

अनाउंस हुई ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट, अक्षय और काजोल की फिल्मों के साथ होगी टक्कर

June Upcoming Movies: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ जून में अक्षय कुमार, काजोल और विजय राज की भी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। यहां देखिए लिस्ट।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
अनाउंस हुई ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट, अक्षय और काजोल की फिल्मों के साथ होगी टक्कर

आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। पाेस्टर में 10 नए चेहरे नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म के जरिए ये नए 10 कलाकार एक्टिंग में डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म के पोस्टर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस हुई है। ये फिल्म 20 जून के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आइए बताते हैं कि इस फिल्म के साथ जून में और कौन कौन-सी फिल्में आने वाली हैं।

हाउसफुल 5

‘हाउसफुल 5’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर समेत 18 कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 6 जून के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

एलियो

अमेरिकन एनिमेटेड साइंस फिक्शन एडवेंचर फिल्म ‘एलियो’ 20 जून के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। याद दिला दें, इसी दिन आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ भी रिलीज होने वाली है। मतलब बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों के बीच क्लैश होगा।

ज्ञानवापी फाइल्स

'ज्ञानवापी फाइल्‍स' में विजय राज, दर्जी कन्हैया लाल की भूमिका में नजर आएंगे, जिसकी उदयपुर में क्रूर हत्या कर दी गई थी। ये फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के रिलीज होने के सात दिन बाद यानि 27 जून के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

मां

27 जून के ही दिन काजोल की फिल्म ‘मां’ भी रिलीज होगी। ये एक मायथोलॉजिकल हॉरर ड्रामा फिल्म है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।