india idol 12 winner pawan deep rajan met with car accident near ahmdabad claims report video viral इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट, वायरल वीडियो देख फैन बोले- रक्षा करो, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीindia idol 12 winner pawan deep rajan met with car accident near ahmdabad claims report video viral

इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट, वायरल वीडियो देख फैन बोले- रक्षा करो

इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका एक वीडियो वायरल है जो फैन्स की चिंता बढ़ा रहा है। इसमें वह हॉस्टिपल में ऐडमिट दिख रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट, वायरल वीडियो देख फैन बोले- रक्षा करो

इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन का एक वीडियो देखकर फैन्स काफी परेशान हैं। इसमें वह अस्पताल में लेटे दिख रहे हैं और उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स हैं कि पवनदीप की कार का अहमादाबाद में बुरी तरह एक्सीडेंट हुआ है। घटना 5 मई सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है। हालांकि इस घटना पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

वायरल है वीडियो

वायरल वीडियो में पवनदीप हॉस्पिटल में लेटे दिख रहे हैं। उनके पैर पर पट्टी लगाई जा रही है। सूफियानपाशा नाम इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया गया है। इसमें लिखा है कि सिंगर पवनदीप का एक्सीडेंट हो गया है। इसमें दुर्घटना का समय 5 मई 2025 और समय सुबह 3.40 दिया गया है। हालांकि पवनदीप की टीम या किसी करीबी की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

पवनदीप के फैन्स परेशान

पवनदीप के फैन्स क्लिप देखकर परेशान हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। एक ने लिखा है, रक्षा करो प्रभु। एक और ने लिखा है, पवनदीप के जल्द ठीक होने की दुआ कीजिए।

चंपावत के हैं पवनदीप

पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत जिले के हैं। इंडियन आइडल सीजन 12 में उनकी आवाज को लोगों ने काफी पसंद किया था। वह अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश,सायली काम्बले, शन्मुखा प्रिया और निहाल को हराकर विजेता बने थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।