Nukkad Natak Raises Awareness for Education Enrollment in Jahanganj नुक्कड़ नाटक से लोगों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsNukkad Natak Raises Awareness for Education Enrollment in Jahanganj

नुक्कड़ नाटक से लोगों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक

Azamgarh News - जहानागंज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। छात्र अभिभावकों को परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया गया। एनपीआरसी प्रभारी ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 5 May 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
नुक्कड़ नाटक से लोगों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक

जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। जहानागंज के भुजही हरिजन बस्ती और कंपोजिट विद्यालय दौलताबाद किशुनपुर में सर्व शिक्षा अभियान के तहत सोमवार को नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्र अभिभावकों को परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने की अपील करते हुए सरकार की तरफ से स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। एनपीआरसी प्रभारी भूपेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि स्कूलों में शत—प्रतिशत नामांकन को सुनिश्चित करना और अभिभावकों को बाल शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और इसमें कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।

उन्होंने अभिभावकों से कहा कि प्राइमरी स्कूल में अपने बच्चों का नामांकन कराये और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर विजय कुमार मिश्रा, यशवंत सिंह प्रधानाध्यापक, रवि सिंह, रमेश सिंह, पंकज मिश्रा, संजय सिंह, शीतल सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।