खेल: जीत की हैट्रिक ही एलएसजी के लिए खोल सकती है प्लेऑफ का द्वार
Lucknow News - - अगले तीन मुकाबलों में एलएसजी को दर्ज करनी होगी बड़ी जीत - 9 मई

लखनऊ,संवाददाता। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है। बीते रविवार को पंजाब किंग्स से मिली शिकस्त के बाद एलएसजी टीम अंकतालिका में सातवें पायदान पर फिसल गई है। टीम प्रबंधन के अनुसार प्लेऑफ की दौड़ में शामिल होने केा एलएसजी को अपने अगले तीनों लीग मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। एलएसजी के अगले दोनों मुकाबले आसान नहीं है। 9 मई को इकाना स्टेडियम में उसके सामने रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (आरसीबी) की चुनौती होगी जो अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद है। बंगलूरू की टीम धमाकेदार फार्म में चल रही है।
इसके बाद 14 मई को उसका अगला मुकाबला गुजरात टाइंटस से होगा। गुजरात भी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, वह भी प्लेऑफ की जगह पक्की करने को धमाकेदार प्रदर्शन की तैयारी में है। 18 मई को एलएसजी का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। आईपीएल में एलएसजी का प्रदर्शन को देखते हुए अगले दोनों मुकाबले में उसे आसानी से जीत नहीं मिलने वाली है। कप्तान ऋषभ पंत का निराशाजनक प्रदर्शन और प्रभावहीन गेंदबाजी एलएसजी के टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। प्रबंधन से जुड़े लोगों के अनुसार इस सत्र के बाद एलएसजी टीम से कई खिलाड़ी आउट होंगे। उनमें कप्तान के साथ गेंदबाज भी शामिल हैं। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी 27 करोड़ पंत ने अभी तक 11 मैच खेले हैं। उन्होंने दस पारियों में कुल 128 रन बनाए हैं। चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इस मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। - कप्तान की राह पर निकोलस जीत की गारंटी बन चुके निकोलस पूरन का बल्ला शुरुआती मुकाबलों के बाद अब चौके-छक्के की बरसात नहीं कर पा रहा है। वह भी अब कप्तान पंत के पीछे चल पड़े हैं। पिछले पांच मैचों में वह अपनी करिश्माई प्रदर्शन नहीं कर सके। छह रन पंजाब किंग्स, 27 रन मुंबई इंडियंस, नौ रन दिल्ली कैपिटल्स, 11 रन राजस्थान रॉयल्स और आठ रन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बना सके। - रवि बिश्नोई ने किया निराश एलएसजी का गेंदबाजी विभाग शुरुआत से कमजोर दिखा। भारत की टी-20 टीम के सदस्य रवि बिश्नोई का प्रदर्शन खराब रहा। वह 10 मैच में नौ विकेट ही ले सके। तेज गेंदबाजी में मोहसिन खान के विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई। उन्होंने 12 विकेट लिए, लेकिन विरोधी टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने से नहीं रोक सके। स्पीडस्टार मयंक यादव टीम के दसवें और 11वें मुकाबले में खासे महंगे साबित हुए। घर पहुंची एलएसजी टीम आगामी नौ मई को एलएसजी का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू से होना है। इस मुकाबले के लिए एलएसजी की टीम सोमवार की शाम लखनऊ पहुंच गई। मंगलवार को रेस्ट के बाद बुधवार को टीम इकाना स्टेडियम में अभ्यास करने पहुंचेगी। बंगलूरू की टीम सात मई को लखनऊ पहुंचेगी। आठ मई को इकाना स्टेडियम में दोनों टीमें संयुक्त रूप से अभ्यास करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।